मुंबई: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विधान परिषद चुनावों के बाद राज्य की सत्ता पर काबिज शिवसेना में फूट पड़ गई है, जिससे उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कई विधायक ‘ऑउट ऑफ रीच’ हो गए हैं.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के बड़े नेता एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही नॉट रीचेबल हैं. शिंदे के साथ शिवसेना के 17 विधायक भी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, शिंदे गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुल 22 ऐसे विधायक हैं, जिनका संपर्क पार्टी से टूटा हुआ है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे में दिख रही है.

ठाकरे परिवार से बताए जा रहे हैं नाराज
एकनाथ शिंदे की गिनती अब तक शिवसेना के कद्दावर नेताओं में होती रही है, महाराष्ट्र में उनका खासा दबदबा माना जाता है. पिछले कुछ समय से वह ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी की खबरें भी कई बार सामने आईं, लेकिन शिंदे हर बार खुद ही उन्हें खारिज कर रहे थे.

बताया जाता है कि वह खुद सीएम बनने की इच्छा रखते थे, इसके अलावा उन्हें उद्धव ठाकरे के हस्तक्षेप से भी ऐतराज था. वह अपने काम में किसी के भी हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं थे

उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
उद्धव ठाकरे ने राज्य में पैदा हुए सियासी हालातों को देखते हुए अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. सारी चहलकदमी सोमवार रात से शुरू हुई. जब महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणामों का ऐलान हुआ. इन चुनावों में विपक्षी भाजपा ने कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को पछाड़ते हुए अपने ‘अतिरिक्त’ उम्मीदवार को एमएलसी चुने जाने में कामयाब हो गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus