सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में आज 22 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें बलौदाबाजार जिले से 8, राजनांदगांव 8, रायपुर 3, दुर्ग 2 और धमतरी जिले से 1 मरीज शामिल हैं. इसकी पुष्टि एम्स रायपुर ने की है.
प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1467 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 917 हो गई है. जिसमें 550 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीँ आज बलौदाबाजार जिले में 8 मरीज जो कि बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत भटगांव 1, सरसींवा 1,और ग्राम चकरदा के 1 मरीज है. इसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ढेबा 1, लोरितखार1, और आमगाँव के 3 मरीज शामिल है. आज मिले सभी गाँव नये है। इन्हें कंटेंटमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है. साथ ही आज मिले सभी मरीजों को रायपुर भेजने कि तैयारी कि जा रही है. बलौदाबाजार जिले में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 29 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 74 एवं 55 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.