रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार दोपहर को 25 नए कोरोना के मरीज सामने आए है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2627 हो गई है.
आज AIIMS रायपुर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 25 लोगों की पॉजिटिव आई है. जिनमें राजनांदगांव से 16, दुर्ग से 5 और बलौदाबाजार से 4 कोरोना मरीज शामिल है. इसकी पुष्टि रायपुर एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर की है.
COVID-19 Update:25 samples found positive during tests conducted at AIIMS. They include :
16 Rajnandgaon
05 Durg
04 Balodabazar#CoronaUpdatesInIndia #coronawarrior— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 28, 2020
बता दें कि राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2627 हो गई है. इसमें से 1937 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. जबकि 677 मरीज सक्रिय हैं. वही इस महामारी से अब तक 13 लोगों मौत हो चुकी है.