बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं। घटना रात 1 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। बाईपास पर लखनऊ की ओर से एक ट्रक आ रहा था जो सामने से आ रही यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस से टकरा गया।
आमने सामने की हुई टक्कर के बाद बस के साथ ट्क में भी आग लग गई। आग लगने के बाद यात्री बस से बाहर निकल नहीं पाए, घायल य़ात्रियों ने बस का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। वहां खड़े कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कोई भी नहीं बचा। पुलिस के अनुसार बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव इतने ज्यादा जल गए थे कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है।
घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने मृतकों के परिवार को 2 लाख और गंभीर रुप से घायल को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यहां देखिए खौफनाक वीडियो-
https://youtu.be/lOimlF6iQEs