चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के कर्मचारियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

उसी शृंखला के तहत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 सीनियर सहायकों को पदोन्नत करके सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-2 बनाकर दीवाली का तोहफा दिया है।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने लंबे समय से लटकती आ रही मुलाजिमों की तरक्कियों संबंधी मांगें पूरी कर दी हैं। इस मौके पर पदोन्नत मुलाजिमों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ निभाएं जिससे लोगों को समय पर अच्छी सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग के 22 सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-2, जिनमें 7 अनुसूचित जाति से संबंधित, 1 पिछड़ी श्रेणी और 2 दिव्यांग भी शामिल हैं, को तरक्की दी गई है।