फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से राज्य में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाओं को ध्यान रखते हुए सख्ती भरे आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल कुत्तों द्वारा आम लोगों को काटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी घायल हो रहे हैं, को मद्देनजर रखते हुए फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से बेहतरीन पहल करते हुए 22 प्रकार के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
फरीदकोट डी.सी. विनीत कुमार की तरफ से जारी आदेशों के तहत 22 तरह की नस्लों के कुत्तों को पालने, प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। डी.सी. विनीत कुमार ने बताया कि राज्य में दिन-ब-दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्रालय के संयुक्त सचिव की तरफ से जारी आदेशों के बाद ही आवारा कुत्तों को घरों में रखने और सार्वजनिक स्थानों पर ले जाने पर पूर्ण तौर से पाबंदी लगाई गई है। जिन कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें डोगो अंर्जेंटीनो, फिलहा बार्सेलेरो, कांगल, मध्य एशियाई शैफर्ड डॉग, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, अकाबास डॉग व अन्य कई तरह की नस्लें शामिल हैं।
- Bihar News: आज से बंद होगा पटना का गांधी मैदान, जानें पूरी वजह…
- दमदार MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ Poco X7 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा कड़ाके की सर्दी पर भी भारी, अग्निवीर बनने ग्वालियर-मुरैना से रवाना हुए युवा, कहा- आर्मी में एक दिन मौका मिले या 4 साल का…
- स्तन कैंसर की पहचान में AI की बड़ी सफलता, स्क्रीनिंग सटीकता में 17% से अधिक सुधार
- बजाज पल्सर RS200 2025 लॉन्च, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ कीमत ₹1,84,115