Bihar News: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उसमानचक गांव के रविदास टोला निवासी 22 वर्षीय युवक रजनीश कुमार की सोमवार रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक सुदामा रविदास का पुत्र था. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार उसमानचक गांव में एक युवती की बहन की शादी हुई है और वह युवती अक्सर अपनी बहन के घर आती-जाती थी.
प्रेम-प्रसंग का मामला
ग्रामीणों का कहना है कि रजनीश का उस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि सोमवार रात युवती ने रजनीश को फोन कर उसमानचक मोड़ के पास बुलाया. रजनीश अपने 2 साथियों के साथ वहां पहुंचा. इस दौरान कुछ युवक पहले से ही पास के खेत में छिपे हुए थे. जैसे ही रजनीश वहां पहुंचा, वे खेत से बाहर निकले. यह देखकर रजनीश के साथी डरकर भाग गए और रविदास टोला पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इधर, हमलावर रजनीश को अपने साथ ले गए और लाठियों से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को उसमानचक मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित पानी भरे आहर में फेंककर फरार हो गए.
आहर से शव हुआ बरामद
रात में रजनीश के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे के कारण कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह परिजनों ने फिर से तलाश शुरू की और आहर से शव बरामद किया. शव मिलने के बाद परिजन उसे घर ले गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें