सुल्तानपुर. सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में रविवार तड़के 22 वर्षीय दलित युवक नवनीत कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवनीत सुबह खेत में शौच के लिए गया था, लौटते समय रास्ते में हमलावरों ने उसे गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई और आरोपी फरार हो गए.
घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के अनुसार, नवनीत ने करीब दो महीने पहले गांव की ही लड़की शिवानी से प्रेम विवाह किया था. थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी शिवानी ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उसके भाई रजनीश ने ही जीजा की गोली मारकर हत्या की है.
इसे भी पढ़ें : वाराणसी के आत्म विश्वेश्वर मंदिर में लगी आग: 7 झुलसे, पूर्णिमा के अवसर पर रुई से किया गया था महादेव का श्रृंगार, परिसर में भी की गई थी सजावट
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर विलाप करने लगे. कुड़वार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी दो बहनें हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक