ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन उन्हीं में से एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बन गया और हर किसी का ध्यान खींच रहा है. सबसे चर्चीत इस वीडियो में हॉलीवुड के दो स्टार्स रेड कार्पेट पर 22 साल पुरानी एक घटना को दोहराते नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स ने 22 साल पहले भी कुछ ऐसा कर दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया था. हैल बेरी (Halle Berry) और एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) ने एक बार फिर खुलम खुला किस कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

बता दें कि 2003 में इस घटना को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी, लेकिन 2025 में जब हैल बेरी (Halle Berry) और एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) ने दोबारा इस घटना को रिक्रिएट किया, तो हर कोई तालियां बजा रहा था. सामने आए वीडियो इवेंट शुरू होने से कुछ घंटे पहले दोनों एक कुछ बात करने के बाद उन्हें किस करती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए हैल बेरी (Halle Berry) ने लिखा ‘पेबैक’.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

22 साल बाद दोहराई वही KISS

साल 2003 में जब एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) ने ‘द पियानिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता था, तब उन्होंने मंच पर हैल बेरी (Halle Berry) को सभी के सामने किस करते हुए हर किसी को चौंका दिया था. 22 साल बाद ऑस्कर ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’22 साल बाद फिर वही पल. #Oscars’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

VIDEO ने जीत लिया फैंस का दिल

वीडियोज में दिख रहा है एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) रेड कार्पेट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी हैली बेरी आती हैं और उन्हें गले लगाकर किस कर लेती हैं. जिसके बाद मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. खास बात ये है कि एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना चैपमैन ने भी इसे हंसी-मजाक में लिया और तालियां बजाकर हंसने लगीं.