जीपीएम, गौरव जैन. जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी शुरू हो गई है. इस दौरान जिले के वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी की जानी है. मुनाफा खोरी करने के चक्कर में अवैध रूप से भंडारित करने वाले व्यापारियों के यहां औचक निरीक्षण किया गया. खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा जारी छापामार कार्रवाई में 3 व्यापारियों के गोदाम से अवैध रूप से भंडारित कुल 220 क्विंटल धान जब्त किया गया. इसमें सुरेश कुमार गुप्ता अमरपुर, ताज राइस मिल पटेरा टोला अंजनी और सुरेश कुमार शुक्ला लटकोनीकला शामिल है.

वहीं दूसरी तरफ भौतिक सत्यापन के दौरान अभिलेख में दर्ज मात्रा से ज्यादा पाए जाने पर 130 किवंटल धान जब्त कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार धान की अवैध भंडारण की जांच लगातार की जा रही है. खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीम ने आज गौरेला एवं पेंड्रा के थोक एवं फुटकर व्यापारियों के 9 गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 6 व्यापारियों के यहां अभिलेख में दर्ज मात्रा से अधिक पाए जाने पर कुल 130 क्विंटल धान जब्त किया गया. जिसमें संजय मित्तल, मां दुर्गा राइस मिल, विजय गुप्ता, श्याम ट्रेडर्स, रतनलाल गोयनका तथा अभिषेक सोनी शामिल है.

जानकारी के लिए बता दें कि गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही अन्तरर्राजीय जिला है. तीन तरफ से मध्यप्रदेश की सीमा यहां आकर जुड़ती है. अवैध धान बिक्री के लिए बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए बेरिकेड्स, कैमरे, पुलिस और वन विभाग की अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाई गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक