पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा– जिले के गीदम ब्लॉक मुख्यालय के रोंजे बालक आश्रम शाला से 23 बच्चे गायब हो गए हैं. वनांचल क्षेत्र से पढ़ने पहुंचे बच्चे तीन दिनों से गायब हैं, और इसकी जानकारी आश्रम अधीक्षक को भी नहीं है कि बच्चे कहां गए हैं.
इस गंभीर लापरवाही की जानकारी होने पर पूर्व विधायक देवती महेन्द्र कर्मा आज औचक निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान आश्रम से 23 बच्चे अनुपस्थित मिले. दो दिन पहले ही उन्हें इस आश्रम से 24 बच्चों के गायब होने की सूचना मिली थी. पूर्व विधायक को बच्चों ने बताया कि अधीक्षक राजा राम नेताम आश्रम में बहुत कम नज़र आते हैं. मैन्यू हिसाब से भोजन तक नहीं मिलता. अधीक्षक की लापरवाही के चलते बच्चे अव्यवस्था के बीच रहने मजबूर हैं. बच्चों की बातों को सुनकर देवती कर्मा ने अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि हमारे ग्रामीण बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अधीक्षक की लापरवाही बताती है कि अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी किस हद तक बढ़ गई है. गीदम से सटे रोंजे 100 सीटर बालक आश्रम में वनांचल क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. अव्यवस्था के चलते तीन दिनों से 23 बच्चे आश्रम से गायब हैं, और अधीक्षक को इस बात की कोई परवाह नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में आश्रम अधीक्षक राजा राम नेताम गोलमोल जवाब देते नजर आए. अधीक्षक ने बताया कि करीब पांच बच्चों ने आवेदन दिया, लेकिन शेष बच्चे कहां हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों को दी जाएगी एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आश्रम निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष विमल सुराना, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा मौजूद थी.