भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कहा कि हिंसा के बाद नेपाल में फंसे राज्य के 23 तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षित बचाकर भारत वापस लाया गया है. ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के अंतर्गत ओडिशा परिवार निदेशालय के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय में एक विशेष पहल के तहत यह बचाव कार्य किया गया.

बयान में कहा गया है कि मामले की सूचना मिलने के पाँच घंटे के भीतर, निदेशालय ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा के मुख्य निवासी आयुक्त के कार्यालय से संपर्क किया. इसके बाद कार्यालय ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारतीय राजदूत से संपर्क किया ताकि शीघ्र निकासी सुनिश्चित की जा सके.