नई दिल्ली . जन्म प्रमाण पत्र, नए स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के आवेदन व पुराने का नवीनीकरण जैसी दिल्ली नगर निगम की कुल 23 सेवाएं अक्तूबर के पहले सप्ताह से घर बैठे मिलेंगी. इस दिशा में निगम प्रशासन तेजी से काम कर रहा है.

निगम की योजना है कि अक्तूबर से लोगों को इन सेवाओं का लाभ मिलने लगे. वहीं, लोगों को निगम के सभी 250 वार्डों में इन सेवाओं को देने के लिए मोबाइल सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. निगम के प्रत्येक वार्ड में यह मोबाइल सहायक नियुक्त होंगे. निगम महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि घर बैठे निगम की 23 सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. साथ ही, इन सेवाओं को लोगों को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के लिए हर वार्ड में मोबाइल सहायक भी नियुक्त होंगे. इन मोबाइल सहायकों को लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा दी जाएगी. यह घर-घर जाकर लोगों को निगम की 23 सेवाओं की सुविधाएं देंगे.

इस दिशा में जल्द ही एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे. वहीं, निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर बैठे लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसमें सभी विभागों के बीच समन्वय भी बनाया जाएगा.

ये दस्तावेज बनवा सकेंगे

नागरिकों को घर बैठे निगम की नए फैक्टरी लाइसेंस के लिए आवेदन और पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण, संपत्ति कर रिटर्न, नए पशु चिकित्सा लाइसेंस और पुराने का नवीनीकरण, पालतू कुत्तों का पंजीकरण आदि का लाभ मिलेगा. इस दिशा में निगम जल्द ही मोबाइल ऐप भी तैयार करेगा और इसे लॉन्च किया जाएगा.