हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में इस बार भी बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन नहीं होगा. बजरबट्टू आयोजन समिति ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंदौर जिला कलेक्टर और नगर निगम ने आश्वासन के बावजूद सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. जिस कारण 23 साल पुरानी परंपरा बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाएगा.

दरअसल इंदौर शहर में होने वाला बजरबट्टू सम्मेलन इस बार भी शहर में आयोजित नहीं होगा. कार्यक्रम स्थल और शोभा यात्रा मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण के कारण इस बार बजरबट्टू को स्थगित किया गया है. बजरबट्टू आयोजन समिति ने प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि प्रशासन के द्वारा पहले यह आश्वस्त किया गया था कि कार्यक्रम स्थल और शोभा यात्रा मार्ग पर सड़क निर्माण को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जिससे बजरबट्टू आयोजित हो सकेगा, लेकिन समय पर निर्माण पूरा ना होने के कारण अभी भी कई जगहों पर कार्य चल रहा है.

‘मामा’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड: BJP में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिवराज के नाम दर्ज, जानिए अब तक का राजनीतिक सफर ?

इस कारण जनता की सुरक्षा को देखते हुए और दुर्घटना की आशंका के कारण आयोजन समिति हिंद मालवा के पदाधिकारियों ने बजरबट्टू को निरस्त कर दिया. पिछले 23 वर्षों से बजरबट्टू आयोजित कराया जा रहा था, लेकिन पिछले 2 वर्ष कोरोना के कारण इसे निरस्त किया गया था. इस बार सकारात्मक और सुरक्षात्मक हल न निकल पाने के कारण इस आयोजन को निरस्त किया गया है.

मप्र में इस बार होंगे छात्रसंघ चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा कर लिया जाएगा फैसला, एमपी में डिजिटल यूनिवर्सिटी खुलेंगी और 1500 प्रोफेसर की होगी भर्ती

आयोजन समिति का कहना है कि अगले वर्ष कवि सम्मेलन और शोभा यात्रा का आयोजन पहले की तरह ही धूमधाम से मालवा की परंपरा के अनुसार किया जाएगा, लेकिन इस बार इस आयोजन को निरस्त किया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus