हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कोरोना कर्फ्यू से जैसे ही छूट मिली कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार जमकर चलने लगा है. अवैध शराब विक्रेताओं और कच्ची शराब बनाने वालों पर अब आबकारी विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच खुड़ैल पुलिस ने बंजारी ग्राम के जंगलों में बनाई जा रही 230 लीटर अवैध शराब बरामद की है.

इसे भी पढ़ें ः चलती ट्रेन में युवती की हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, ट्रेन में चाय और पेपर बेचने वाले पर हत्या करने की आशंका

खुड़ैल पुलिस को जानकारी मिली थी बंजारी ग्राम के जंगलों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त कर लिया है. वहीं मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें ः बंधुआ मजदूरी के नाम पर लाई गई महिला के साथ हुई बालात्कार की पुष्टि, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बता दें कि जिले में अवैध शराब माफिया हावी हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पहले मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें ः यहां अनलॉक के बाद तपती धूप में परेशान हो रहे फल-सब्जी विक्रेता, काउंटर बंद होने से नहीं बन रहा पास

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें