10 वीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित हुए। पूरे प्रदेश में धमतरी के छात्र चेतन अग्रवाल ने टॉप किया है।
जैसे ही उसे टॉप होने की खबर मिली मां- बाप ने उसे खुशी से गले लगा लिया। मिठाइयों से उसका मुंह मीठा किया गया। उसके घर जश्न का माहौल है। चेतन को 98.17 प्रतिशत अंक मिले हैं।
चेतन किरण पब्लिक स्कूल कुरूद का छात्र है। उसके कुरूद स्थित घर मे बधाई देने वालो का तांता लगा है। दूर के रिश्तेदार लगातार उसे फ़ोन पर बधाइयाँ दे रहे हैं।