शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ( corona infection in madhya prades) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2317 कोरोना मरीज (2317 corona patients found in Madhya Pradesh in last 24 hours) मिले। मध्यप्रदेश में छह महीने बाद 2300 से ज्यादा मरीज आए हैं। छतरपुर में कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव 70 वर्षीय बुजुर्ग निवासी सरबई की मौत हो गई है। रविवार को मिले नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8606 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में मिले कुल मरीजों से 1649 लोगो कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। ग्वालियर में जज भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं भोपाल में 27 बच्चे संक्रमित मिले ( 27 children found corona infected in Bhopal) हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 559 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आईटी सिटी इंदौर और राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। दोनों शहर कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। 24 घंटे में इंदौर में 645 और राजधानी भोपाल में 489 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं ग्वालियर में 291 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा मरीज है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों में ही 1600 के करीब केस आए हैं।
इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे
ग्वालियर त्रिपल तो जबलपुर में दोहरे शतक के करीब
कोरोना संक्रमण के मामले में ग्वालियर और जबलपुर ने भी डराना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में कोरोना त्रिपल तो जबलपुर में दोहरे शतक से दूर हैं। ग्वालियर में 24 घण्टे में रिकॉर्ड 294 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 5379 संदिग्ध लोगों की जांच में 291 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। नए मरीजों के साथ ही ग्वालियर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 989 पहुंच गई है। वहीं जिले में एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बढ़कर 52 हो गया है।
जबलपुर में कोरोना दोहरा शतक के करीब पहुंच गया है। जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 190 कोरोना पॉजिटिव मिसले हैं। वहीं जिले में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्य 644 पहुंच गई है। जिले में रिकवरी रेट में तेजी से गिरावट हुई है।
जिले वार मिले कोरोना मरीजों की संख्या
जिला कोरोना मरीजों की संख्या
- इंदौर 645
- भोपाल 489
- ग्वालियर 294
- जबलपुर 190
- उज्जैन 93
- रतलाम 44
- खंडवा 37
- अलीराजपुर 31
- विदिशा 29
- टीकमगढ़ 29
- मुरैना 29
- खरगोन 25
- सीहोर 22
- दतिया 22
- बेतूल 21
- छिंदवाड़ा 16
- निवाड़ी 15
- शहडोल 15
- रीवा 12
- बुरहानपुर 12
- छतरपुर 10
- दमोह 10
- कटनी 8
- नीमच 8
- उमरिया 7
- शिवपुरी 6
- सीधी 6
- बालाघाट 6
- सिवनी 5
- श्योपुर 5
- भिंड 5
- नरसिंहपुर 4
- मंदसौर 4
- अशोक नगर 4
- रायसेन 4
- बड़वानी 3
- सिंगरौली 3
- राजगढ 1
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक