Plane Crash December 2024: रविवार को हुए दक्षिण कोरिया (South Korea) में विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. साल 2024 का आखिरी महीना फ्लाइट्स के लिए काल बनकर सामने आया है. दिसंबर में हुए 6 विमान हादसों में 234 लोगों ने जान गंवाई है. इनमें दक्षिण कोरिया के मुआन में हुआ विमान हादसा साल के जाते-जाते बड़ा जख्म देख गया. रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयर (Jeju Air) का प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
मुआन इंटरनेशनल पर हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. बैंकॉक से लौट रहे इस विमान का लैंडिंग के समय गियर नहीं खुला, जिससे यह रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की बाड़ से जा टकराया. बाड़ से टकराने के बाद विमान से बड़ा आग का गोला निकला, जिससे प्लेन राख के ढेर में बदल गया. जेजू एयर के इतिहास में पहली घातक दुर्घटना है. इससे पहले साल 2007 में जेजू एयर की ओर से संचालित बॉम्बार्डियर Q400 फ्लाइट को दक्षिणी बुसान-गिम्हे हवाई अड्डे पर तेज हवाओं के कारण रनवे से उतर गया. इस फ्लाइट में 74 लोग सवार थे और इस घटनना में एक यात्री घायल हो गए थे.
अजरबैजान एयरलाइंस विमान हादसे में 38 लोगों की गई जान
दिसंबर का दूसरा बड़ा हादसा 25 दिसंबर को हुआ था. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई. अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190AR कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान बाकू के ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था. ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर कई बार लैंडिंग की कोशिश करने के बाद विमान अक्तौ एयरपोर्ट के पास जामीन से टकरा गया. हालांकि विमान में कोई तकनीकि समस्या नहीं थी. यह हादसा बाहरी कारणों से हुआ था.
ब्राजील में एक ही परिवार के 10 लोगों की हादसे में गई जान
दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की जान चली गई. विमान को उड़ा रहे ब्राजील के बिजनेसमेन लुईज क्लाउडियो गैलेजी की पत्नी, तीन बेटियां और अन्य रिश्तेदारों के साथ दुर्घटना में मृत्यु हो गई. 22 दिसंबर को लैंडिग के वक्त प्लेन बिल्डिंग की चिमनी, घर और दुकान से टकरा गया. इस हादसे के दौरान जमीन पर मौजूद 17 लोग भी घायल हो गए.
पापुआ न्यू गिनी प्लेन हादसे में 5 लोगों ने जान गंवाई
नॉर्थ कोस्ट एविएशन की ओर से संचालित ब्रिटन-नॉर्मन बीएन-2बी-26 आइलैंडर, 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. यह विमान वासु एयरपोर्ट से लाए-नदजाब के लिए चार्टर उड़ान पर था. अगले दिन इस विमान का मलबा मिला, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा था. इस घटना की जांच अभी भी चल रही है.
अर्जेन्टीना में लैंडिंग के वक्त बाड़ से टकराया प्लेन
अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर BD-100-1A10 चैलेंजर 300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट मारे गए. विमान पुंटा डेल एस्टे एयरपोर्ट से सैन फर्नांडो के लिए उड़ान भर रहा था. लैंडिंग के बाद यह विमान रनवे से आगे निकल गया और बाड़ से टकरा गया, जिससे प्लेन में आग लग गई. विमान का बयां हिस्सा टूट कर अलग हो गया था और पायलट आग में जलकर मर गए थे.
होनोलूलू एयरपोर्ट के पास इमारत से टकराया विमान
कामाका एयर एलएलसी की ओर से संचालित कामाका एयर सेसना 208 कारवां फ्लाइट होनोलूलू में डैनियल के इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट मारे गए. एटीसी संचार के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और एक इमारत से टकरा गया. कहा जा रहा है कि यह घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
इस साल 8 बड़े प्लेन हादसों में 402 लोगों की मौत
वहीं साल 2024 प्लेन हादसों के लिए याद किया जाएगा. इस साल हुए 8 बड़े प्लेन हादसों में 402 लोगों की मौत हो गई. ज्यादातर हादसे खराब मौसम या इंजन की खराबी के कारण हुए. ऐसे ही एक हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी जान चली गई. 19 मई को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हो गया था। इस हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की जान चली गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक