राजस्थान. जोधपुर शहर में Polo के 23वें सीजन की शानदार शुरुआत मंगलवार 6 दिसंबर से हो गई है. इस सीजन में अपने देश के खिलाड़ियों विदेश से आए खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के खेल की खास बात ये भी है कि इस साल अंपायर भी विदेशी हैं.

31 दिसंबर तक चलने वाले इस सीजन में चार टूर्नामेंट और आठ एक दिवसीय मैच होंगे. पूर्व नरेश गज सिंह के संरक्षण में साल 1993 में जोधपुर में Polo खेल में फिर से जान फूंकी, तब से अब इस खेल के 22 सीजन जोधपुर में खेले जा चुके हैं. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

इस बार वारा राजे के नाम से भी कप

1993 में पूर्व सांसद और पूर्व नरेश गज सिंह ने जोधपुर Polo को प्रोत्साहित करना शुरू किया था. इसके बाद राज परिवार से शिवराज सिंह भी पोलो खेला करते थे. 2005 में पोलो खेलते हुए जब उन्हें चोट लग गई उसके बाद से राज परिवार से कोई भी पोलो नहीं खेल रहा. इस बार शिवराज सिंह की पुत्री भंवर वारा राजे के नाम से एक दिवसीय मैच होने वाला है.

चार प्रमुख टूर्नामेंट होंगे

Polo सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे. इसमें मंगलवार 6 से 9 दिसंबर के तक उम्मेद भवन पैलेस कप अरिना पोलो चार गोल, 14 से 18 दिसंबर के बीच एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप आठ गोल, 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच राजपूताना और सेंट्रल इंडिया कप 10 गोल और 27 से 31 दिसंबर के बीच महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल टूर्नामेंट होगा.

आठ प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे

इस सीजन में आठ प्रदर्शन मैच भी खेले जाएंगे. रविवार 11 दिसंबर को मथुरादास माथुर मेमोरियल Polo कप, 12 दिसंबर को मेजर ठाकुर सरदारसिंहजी जसोल मेमोरियल कप, 16 दिसंबर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, 20 दिसंबर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसंबर को आर्मी कमांडर कप, 24 दिसंबर को हरमिज कप, 26 दिसंबर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप, 30 दिसंबर को अबू सियर कप प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. Read More – 55 साल की उम्र में 20 का दिखता है ये Model, Physique देख हैरान हैं लोग, ऐसे रखते हैं खुद Fit …

विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे

इस बार अर्जेंटीना, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोधपुर पहुंचे हैं. इनमें अर्जेन्टीना से क्रिश मैकेंजी, इंग्लैंड से डेनियल ओटामेंडी, साउथ अफ्रीका के लांस वाटसन, अर्जेन्टीना से साल्वो एच और अर्जेन्टीना के चार हैण्डीकेप के गाय जीब्रट पहुंचे हैं.

जोधपुर के खिलाड़ी भी ले रहे हिस्सा

इस बार Polo सीजन में जोधपुर के पोलो खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह भांवरी, दिग्विजय सिंह भांवरी, जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय सिंह, धनन्जय सिंह, योगेश्वर सिंह भांवरी, हेमन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराज सिंह भाटी और पेप सिंह भलासरिया Polo सीजन में खेलेंगे.