रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य स्थापना दिवस पर आज साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को बीजेपी आज गौरव दिवस के रूप में मनाएगी.

मुख्यमंत्री के हाथों कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शाम 6.10 बजे ‘छत्तीसगढ़ महतारी‘ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं अलंकरण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तमाम कैबिनेट मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे.

वहीं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को लेकर भाजपा ने आज गौरव दिवस मनाने का फैसला लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए भाजपाई गौरव दिवस मनाएंगे. बीजेपी के सभी पार्टी के कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही पार्टी कार्यालयों में लाइटिंग की जाएगी. भाजपाई प्रदेशभर के सभी अटल चैक में जाकर वाजपेयी को याद करेंगे. बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता को अपनी ओर से नमन करेंगे, जिनके कारण छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ.