रायपुर। सरकार ने हड़ताली पंचायत सचिवों को 24 घंटे की चेतावनी दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि सचिव जल्द कार्य पर लौटे नहीं तो आपके खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई की जाएगी. और पंचायतों में ग्राम पंचायत की नई नियुक्ति के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की ओर से जारी सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा है कि प्रदेश के ग्रामपंचायतों के रायर्त ग्राम पंचायत सचिव 26 दिसंबर से अपनी विभिन्न मांगो के संबंध में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे ग्राम पंचायतों के कार्य के साथ-साथ शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पंचायत संचालनालय के द्वारा 14 जनवरी से ग्राम पंचायतों के कार्यों के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
ग्राम पंचायतों में कार्यों की अनिवार्यता को देखते हुए 24 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत सचिव को हड़ताल समाप्त कर अपने कार्य पर लौटन के संबंध में अपने स्तर से दिशा निर्देश प्रसारित करें. यदि ग्राम पंचायत सचिव 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होने की दशा में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत ह7वं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रायल के पत्र दिनांक 29 अगर्स 2008 ग्राम पंचायतों की सेवा शर्तों के अनुसार अनुशासत्मक कार्रवाई करते हे ग्राम पंतायतों में सचिव की नई नियुक्ति के संबंध में कार्रवाई तत्काल की जाए.
वहीं सरकार के इस आदेश पर पंचायत सचिव संघ के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा हमारे हड़ताल को तोड़ने के लिए ऐसा पत्र जारी किया है. हम उससे डरने वाले नहीं है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हमारा आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा.
तीन सचिव निलंबित, जिपं सीईओ ने जारी किया आदेश
डौंडी जनपद के तीन सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है. ये कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ ने की है. दरअसल लंबे समय से बिना कारण अनुपस्थिति रहने के चलते दो सचिव और एक सचिव को अनाधिकृत रूप से सरपंच को बिना सूचना दिए पैसा आहरण करने के चलते किया गया निलंबित किया गया है.,तीनों सचिवों को कई बार नोटिस देने के बाद भी जवाब तलब नई होने के चलते कार्रवाई की गई.