सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के विधानसभा थाना इलाके के चुनाव शमशान घाट के पास दो भाईयों की संदिग्ध हालात में एक गाड़ी से शव बरामद हुआ था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में लाया गया था. आज 24 घंटे बीत गए, लेकिन दोनों शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. दो दोस्तों की मौत से परिजन सदमें में तो है. अब पोस्टमार्टम नहीं हो पाने से अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी न जाने कब जागेंगे और इनका पोस्टमार्टम करवाएंगे ?

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मामला कल लगभग तीन बजे का है, हमें सूचना मिली थी कि गाड़ी में दो लोग अचेत पड़े हुए हैं. हमारे पहुंचने से पहले 108 की गाड़ियां पहुँच गई थी और जब उसको अस्पताल लेकर आया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिनकी पहचान सुरेश दिवार और योगेश निषाद के रूप में हुई है. दोनों आपस में दोस्त थे. मामले की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कल लाया गया था, लेकिन अब 9 लोगों के बाद हमारा नंबर है. मौत के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा.

परिजनों ने बताया कि कल शाम छह बजे हम को सूचना मिली थी कि मेरे छोटे भाई की मौत हो गई है. लेकिन समझ में नहीं आ रहा कि दोनों की एक साथ मौत कैसे हो गई. वो तो सुबह घर से राजिम जा रहे हैं बोल के निकले थे और शाम को ख़बर आई कि उनकी मौत हो गई. अब हम पोस्टमार्टम के लिए आए हैं, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है. ऐसे में पोस्टमार्टम कैसे करें.

इस संबंध में जब हमने अस्पताल प्रबंधन से बात करनी चाही तो पता चला कि डीन छुट्टी में है और डॉक्टरों ने बात करने से इंकार कर दिया.