शब्बीर अहमद, भोपाल। न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम.com का चुनावी कार्यक्रम ’24 का रण’ का कारवां नमकीन की नगरी रतलाम पहुंचा। कार्यक्रम के दौरान रतलाम की जनता ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी देखने को मिली।
कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर किए सियासी वार
24 के रण के डिबेट कार्यक्रम में बीजेपी से भगत भदोरिया और मनोज शर्मा शामिल हुए। वहीं कांग्रेस से बसन्त पांडे और मनोज उपाध्याय ने अपना पक्ष रखा।
यहां आदिवासी पलायन बड़ा मुद्दा
खरगोन रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। चुनावी चर्चा के दौरान आदिवासी इलाकों में पलायन का मुद्दा भी काफी उठा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष से सवाल पूछे कि आखिर क्यों आदिवासी पलायन करने के लिए मजबूर हैं। बेरोजगारी के साथ-साथ महंगाई को लेकर भी दोनों दलों के बीच एक दूसरे पर हमले किए गए। जनता ने महंगाई, राम मंदिर और बेरोजगारी को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा माना।
कौन है प्रत्याशी
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हैं। वहीं बीजेपी ने यहां से वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है।
यहां देखें Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक