अयोध्या. यूपी की योगी सरकार अयोध्या में इस साल दीपोत्सव पर 24 लाख दीए जलाएंगे. इसके लिए लगभग एक लाख लीटर तेल की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि लगातार छठे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इस साल 11 नवंबर को लगभग 25,000 वालंटियर्स अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाएंगे. इस दीपोत्सव पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे.

कार्यक्रम के आयोजक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने 21 लाख दीए सफलतापूर्वक जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 24 लाख दीए लगाने का निर्णय लिया है. अयोध्या प्रशासन इस उपलब्धि को सफलतापूर्वक हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और अयोध्या के सभी कॉलेजों के 25,000 से अधिक वालंटियर्स लगे हुए हैं. आयोजन के लिए अवध विश्वविद्यालय नोडल एजेंसी है.

इसे भी पढ़ें – आवारा जानवरों का आतंक : सांड ने युवक को पटक-पटककर मार डाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वालंटियर्स को एक लीटर तेल की बोतल दी जाएगी. विश्वविद्यालय ने दीया जलाने के लिए सभी आवश्यक तत्वों की आपूर्ति के लिए एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से एक एजेंसी को काम पर रखा है. दीपोत्सव पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें वालंटियर्स के लिए दीए, टी-शर्ट और स्नैक्स पर खर्च शामिल है. योगी सरकार 11 नवंबर को इस दीपोत्सव पर 21 लाख मिट्टी के दीए जलाकर छठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक