Bihar News: भोजपुर वासियों को नए वर्ष 2025 में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिले में 24 नया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सेवा मिलने की संभावना अब प्रबल हो गई है. इससे पहले जिले में जब 2017 में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हुई थी, उस समय घोषित दूसरे जिले में मेडिकल कॉलेज का भवन का काम शुरू गया था, लेकिन आरा का मेडिकल कॉलेज जमीन की सियासत में फंसा हुआ था.
2025 में उद्घाटन होने संभावना
2023 में कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाते हुए जीरो माइल स्थित विश्व विद्यालय के न्यू कैंपस में इसे खोलने का निर्णय लिया, तब तत्कालीन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की पहल पर वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय जमीन बदलने के लिए तैयार भी हो गया. इसके बाद यहां 500 बेड का अस्पताल, छात्रावास, संकाय और कर्मचारियों के आवास और अन्य सहायक ब्लॉक आदि के निर्माण को लेकर कार्य शुरू हुआ था, उक्त स्थल पर इन दिनों निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन वर्ष 2025 में हर हाल में होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, इन जगहों पर बनेंगे पंपिंग स्टेशन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें