राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बीमारी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ हीदवाओं की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. जिसको लेकर शिवराज सरकार ने प्रदेश के लिए 24 हजार ब्लैक फंगस से निपटने के लिए एम्फोटेरिसिन -बी इंजेक्शन मंगाए हैं.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एम्फोटेरिसिन -बी इंजेक्शन के लिए केंद्र सरकार के मत्री मनसुख मंडविया से चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को समय पर 24 हजार इंजेक्शन जल्द भेजने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने इंजेक्शन आपूर्ति के संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा था.
इसे भी पढ़ें- इन चार राज्यों के बीच अब इस तारीख तक नहीं चलेगी बसें, परिवहन विभाग ने बढ़ाई अवधि
गौरतलब है कि ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए एंटीफंगल इंजेशन दिया जाता है. ऐसा ही एक इंजेक्शन है एम्फोटेरिसिन बी, जो ब्लैक फंगस के मरीजों को दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- 18 प्लस वैक्सीनेशन कराने वालों के नाम पोर्टल से गायब, लौटाए जा रहे लोग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक