दिल्ली के SRISIIM इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने 5 दिन की हिरासत में भेजा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार किया गया और रविवार को सीधे कोर्ट ले जाया गया। इसके बाद उसे वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस स्टेशन में आने के बाद चैतन्यानंद ने फल और अन्य चीजों की डिमांड की। आरोपी को फल और पानी उपलब्ध कराया गया।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा; दो कारों में भिड़ंत, 5 की मौत, 9 घायल
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद से DCP, ACP और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं किया और हर बार अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन की लॉकअप में रखा गया है, जहां CCTV की मदद से निगरानी की जा रही है। लॉकअप में उसे एक चादर और कम्बल भी उपलब्ध कराया गया है।
24 घंटे तैनात रहेंगे दो पुलिसकर्मी
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया है, जहां CCTV की मदद से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। लॉकअप में उसके लिए एक चादर और कंबल भी उपलब्ध कराया गया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उसकी सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी लगातार तैनात रहेंगे।
फरार होने के बाद भी इंस्टीट्यूट पर नजर रख रहा था चैतन्यानंद
पुलिस को जांच में बड़ी जानकारी मिली है कि चैतन्यानंद फरारी के दौरान भी इंस्टीट्यूट की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। सूत्रों के अनुसार, वह सस्ते होटल में रुकता था, जिनमें CCTV कैमरे नहीं होते थे, ताकि उसकी निगरानी न हो सके। पुलिस के मुताबिक, होटल की बुकिंग चैतन्यानंद के चेले करवाते थे, जिससे आरोपी अपनी मौजूदगी छिपाकर फरारी में रह सकता था।
लिस सूत्रों के अनुसार, अब चैतन्यानंद के मददगारों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिन्होंने आरोपी को फरारी में छिपने में सहायता की। पिछले 40 दिन में चैतन्यानंद ने 13 होटल बदले और ज्यादातर समय साधुओं के बीच छिपा रहा। पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि चैतन्यानंद सुबह से ही घबराहट में था और बार-बार अपनी स्थिति पर चिंता व्यक्त करता रहा।
दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसें, सीएम रेखा गुप्ता ने यमुनापार के लिए रेशनलाइज्ड रूट किया शुरू
फोन का पासवर्ड भूलने का बहाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब चैतन्यानंद के फोन की जांच करने की बात कही गई, तो वह बार-बार कहने लगा कि उसने पासवर्ड भूल गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के 3 मोबाइल फोन और एक iPad को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इन उपकरणों की जांच से फरारी के दौरान उसके संपर्क और मददगारों की जानकारी मिल सकेगी।
चैतन्यानंद ने कई होटल बदले
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पिछले दो माह में 15 होटल बदले हैं। पुलिस अब इन सभी होटलों की सूची तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस चैतन्यानंद से प्रत्येक होटल के बारे में जानकारी लेकर गहन पूछताछ करेगी। इस प्रक्रिया से पुलिस को आरोपी की फरारी के दौरान गतिविधियों और मददगारों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे IAS ऑफिसर राजीव वर्मा, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार
पुलिस ने कहा है कि उनकी टीम मामले के हर पहलू की गहन जांच कर रही है और निम्नलिखित कार्य प्राथमिकता पर हैं:
पीड़ितों के बयानों और उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के साथ आरोपी का सामनाकराना।
आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री, मोबाइल फोन और डिलीट किए गए व्हाट्सऐप डेटा को बरामद करना और फॉरेंसिक तौर पर विश्लेषित करना।
इस साजिश में शामिल होने वाले अन्य सहयोगियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना।
साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ और पीड़ितों को प्रभावित/धमकाने से रोकने के उपाय करना।
आरोपों से जुड़े आर्थिक और विदेश संबंधों की जांच कर आरोपी के वित्तीय लेन-देन का लेखा-जोखा तैयार करना।
संस्थान में अपराध स्थल के पॉइंटिंग-आउट मेमो (pointing-out memo) तैयार करना ताकि सीनरी व साक्ष्य स्पष्ट रूप से दर्ज हों।
यह प्रमाणित करना कि क्या आरोपी ने शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष/कुलपति के पद का दुरुपयोग किया है।
पुलिस ने बताया है कि इन सभी पहलुओं पर फोरेंसिक, डिजिटल और फील्ड जांच एक साथ चल रही है और आवश्यकता अनुसार और पूछताछ तथा स्थानीय विज़िट की जाएगी। आरोपियों के मोबाइल/डिवाइसों की फॉरेंसिक रिपोर्ट और होटलों व सहयोगियों के संबंध में मिली जानकारियाँ जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक