नई दिल्ली।
 टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत करीब 4 लाख रुपये तक घटाई है. कंपनी ने डीजल वाली लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की दिल्ली शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपये घटाकर 43.08 लाख रुपये कर दी है जो पहले 47.88 लाख रुपये थी. इसी तरह कंपनी ने रेंज रोवर इवोक्यू की कीमत 3.25 लाख रुपये घटाकर 45.85 लाख रुपये की है. पहले इसकी कीमत 49.10 लाख रुपये थी.

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि लैंड रोवर कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है और अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने कुछ वाहनों की कीमत में संशोधन किया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी अपने वाहनों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकेगी.

कंपनी के उक्त दोनों वाहन ऑडी क्यू3 व क्यू 5, मर्सिडीज जीएलसी, जीएलई व बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसे लग्जरी वाहनों की श्रेणी के हैं. माना जा रहा है कि इस सेगमेंट में कंपनी ने जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए यह पहल की है.