रायपुर। रायपुर के माना शूटिंग रेंज में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए।


इस प्रतियोगिता में राजधानी स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सर्वाधिक पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही ये प्रतिभागी आने वाली ईस्ट ज़ोन प्रतियोगिता, बिहार ऑल इंडिया जी-वी मावलंकर चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई भी कर गए। अपनी सफलता का श्रेय शूटरों ने अपने माता-पिता एवं अनुभवी कोच को दिया।
इन प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ पदक
मुस्कान मलानी – 388/400 (गोल्ड)
प्रीत आहुजा – 378/400 (गोल्ड)
श्रद्धा वैष्णव – 376/400 (ब्रॉन्ज)
आयुष अग्रवाल – 363/400 (गोल्ड)
लक्ष्य सोनी – 361/400 (सिल्वर)
आध्या सिंह – 377/400 (गोल्ड)
नमन बरगट – 355/400 (गोल्ड)
ओम गुप्ता – 382/400 (गोल्ड)
ईशान साहू – 354/400 (गोल्ड)
वान्या त्रिपाठी – 300/400 (सिल्वर)
वीरभद्र ठाकुर – 364/400 (ब्रॉन्ज)
विक्रम सिंह बघेल – 324/400 (गोल्ड)
त्रिलोचन साहू – 344/500 (ब्रॉन्ज)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें