बिलासपुर। पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के राजकोट-हापा एवं अहमदाबाद रेल मंडल के चांदलोडिया-सानन्द सेक्शनों में दिनांक 23 मार्च से 31 मार्च, 2019 तक विधुतीकरण का कार्य किया जायेगा. इसके फलरूवरुप कुछ गाड़ियों को रदद एवं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
रदद होने वाली गाड़ियां
दिनांक 25, 28 एवं 31 मार्च, 2019 को हावडा से चलने वाली 22906 हावडा-हापा ओखा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 27, 28 एवं 31 मार्च, 2019 को ओखा हापा से चलने वाली 22905 ओखा हापा-हावडा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
दिनांक 26 एवं 29 मार्च, 2019 को हावडा से चलने वाली 22906 हावडा-हापा ओखा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भगती नगर-जेतलसर-वांसजालिया होकर चलेगी.
दिनांक 27, 28 एवं 31 मार्च, 2019 को ओखा हापा से चलने वाली 22905 ओखा हापा-हावडा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वांसजालिया-जेतलसर -भगती नगर होकर चलेगी.