रायपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका जाएंगे. 26 जून को उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. मोदी के इस दौरे को बेदह अहम माना जा रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन को लेकर पेरिस समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था. उन्होंने भारत और चीन पर ज्यादा प्रदूषण फैलाने और अनावश्यक रियायत देने का आरोप लगाया था. इस समझौते से अमेरिका के पीछे हटने से भारत को काफी नुकसान हुआ था. मोदी ने इसका जवाब ये देकर कहा था कि भारत हज़ारों साल से पर्यवारण की रक्षा कर रहा है.
अब नई परिस्थियों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.