शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. हवाई सुविधा की मांग को लेकर 128 दिन से धरना दे रहे हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति द्वारा मिलने का समय नहीं दिए जाने पर विरोध किया और गिरफ्तारी दी. पुलिस ने छत्तीसगढ़ भवन का घेराव करने जा रहे लोगों को गिरफ्तार किया है. 25 से ज्यादा लोग हाथों में गुलाब लिए गांधीगिरी करते हुए राष्ट्रपति का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने सभी को रास्ते पर रोक लिया. पुलिस ने चेतावनी दी कि सभी लोग चले जाए, जब कार्यकर्ता नहीं माने तो सभी को गिरफ्तार कर लिया.

संघर्ष समिति के संयोजक सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उनको समय नहीं दिया गया, जबकि बीजेपी के नेताओं को समय दिया गया है इसलिए हम विरोध कर रहे हैं और गिरफ्तारी दे दी.