गांधीनगर. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सूरत एयरपोर्ट पर दबिश देकर सोना तस्करों से 48.20 किलोग्राम सोना जब्त किया. हवाई अड्डे पर सोना जब्त करने की सबसे ब़ड़ी खेप बताई जाती है. इस मामले में तीन यात्रियों समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीआरआई अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शारजाह से सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर पहुंचे तीन यात्रियों को रोका और उनके बैगों की जांच की गई. जांच के दौरान हैण्ड बैगेज और चेक-इन बैगेज में छिपाया सोना जब्त किया गया, जो पेस्ट के स्वरूप में था. यह सोना पांच काले बैगों में 20 सफेद पैकेटों में छिपाया गया था. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि सूरत हवाई अडडे पर अधिकारियों की मदद से भारत में सोना की तस्करी करते थे. इमीग्रेशन से पहले और अधिकारियों की तलाशी से पहले टॉयलेट में सोना बदलना था. आरोपियों की निशानदेही पर वाशरूम से पेस्ट स्वरूप में 4.67 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने डीआरआई को सौंपा.
इन यात्रियों से इस तरीके से 48,20 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. यह 99 फीसदी शुद्ध सोना है , जो 25.26 करोड़ रुपए का बताया जाता है. डीआरआई अधिकारियों ने इन यात्रियों के बयान रिकार्ड किए हैं. इस मामले में तीन यात्रियों के साथ एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है.