भैयाथान: छत्तीसगढ़ के भैयाथान में एक बार फिऱ आतंक मचाने वाले 25 हाथियों का दल फिर वापस लौट आया है. इस बार हाथियों ने अलग-अलग गांवों में घरों और लोगों को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा गजदल ने घरों में रखे राशन और बाड़ियों में लगे फसलों को चौपट कर दिया है, जिसके बाद एक बार फिर से ग्रामीणों में काफी दहशत पैदा हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों ने चेन्द्रा ग्राम पंचायत, जूनापारा के किसानों का धान फसल रौद कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने सहोद्री सिंह का घर को तोड़ दिया और शिवनारायण सिंह के गाय को जान से मार दिया है. जूनापारा निवासी किसान हिरासाय राजवाड़े गम्भीर रुप से घायल है.
सुबह लगभग 3:00 बजे घर को अचानक पूरे हाथियों का दल चारों तरफ से घेर लिया था. हाथियों का दल हिरासाय के घर को तोड़ने लगे. मिट्टी का घर पीड़िता पर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं घटना स्थल पर कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि शिवशरण राजवाड़े, चन्द्रप्रताप गुर्जर, शौलेष गुर्जर और अन्य कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे.
वन विभाग के सहयोग से पीड़ित को इलाज के लिए भैयाथान हॉस्पिटल लाया गया. सूचना मिलते ही जिला महामंत्री प्रदीप राजवाड़े, अखिलेश प्रताप सिंह, मुकेश अग्रवाल, हनी बाबा, शिवशरण राजवाड़े, चन्द्रप्रताप गुर्जर विजय जायसवाल, शैलेष गुर्जर, मदन राजवाड़े हुबलाल राजवाड़े और अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.