रायपुर. राज्य शासन ने वन विभाग के 25 आईएफएस का तबादले कर दिए है. पीवी नरसिंह राव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना) बनाया गया है. पहले वो राज्य वनौषधि पादप बोर्ड में सीईओ थे. जेएसीएस राव को उनकी जगह वनौषधि पादप बोर्ड का नया सीईओ बनाया गया है.
एसके सिंह को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) के पद से हटाकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) बनाया गया है. उनकी जगह अरुण पांडेय को लाया गया है. पीसी पांडेय को वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालक बनाकर भेजा गया है.
कौशलेंद्र कुमार को मुख्य वन संरक्षक इको टूरिज्म से हटाकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) के पद पर नियुक्ति दी गई है. उनकी जगह एचएल रात्रे को लाया गया है. रात्रे उदंती-सीतानदी के प्रभारी वनसंरक्षक से हटाए गए हैं. उनकी जगह अनुराग श्रीवास्तव को भेजा गया है.
इसी तरह कई वृत में जो अधिकारी सीसीएफ के प्रभार पर थे. उन्हें फूल फ्लैज्ड सीसीएफ बना दिया गया है. सरगुजा में एपी मिंज, बिलासपुर में अनिल सोनी, दुर्ग में शालिनी रैना को फूल फ्लैज़्ड सीसीएफ बनाया गया है. आरके तिवारी का कद भी इसी तरह प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (कार्ययोजना) बनाकर बढ़ाया गया है.
कुछ जिलों में डीएफओ भी बदल दिए गए हैं. उत्तम कुमार गुप्ता को कोंडागांव, मनिवासगन की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापिस लेते हुए उन्हें केशकाल का ज़िम्मा सौंपा गया है. वीएस ठाकुर को रायपुर का डीएफओ बनाया गया है.
ये है तबादले की पूरी सूची