काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल के पास बम ब्लास्ट हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बम विस्फोट में 25 लोगों के मारे जाने और 52 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि काबुल ज़िले के दस्त-ए-बारची में सैयद अल शुहादा गर्ल्स हाई स्कूल को निशाना बनाकर ये धमाका  किया गया है.

बम ब्लास्ट से 40 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. काबुल ज़िले के दस्त-ए-बारची में सैयद अल शुहादा गर्ल्स हाई स्कूल को निशाना बनाकर ये धमाका  किया गया, जब लड़कियां स्कूल से निकल रहीं थीं. पहले कार में बम फटा और फिर दो रॉकेट दागे गए. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

52 लोगों के घायल होने की खबर

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि हमले में 25 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बम धमाका पश्चिमी काबुल के दस्त ए बारची जिले में हुआ, जब लोग अगले हफ्ते ईद उल फितर की खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले थे. ईद उल फितर रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाता है. इस इलाके में शिया हजारा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ये समुदाय सुन्नी इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर रहा है.

देखें वीडियो-

अफगानिस्तान में गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रोशन ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जो शुरुआती तौर पर एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है. मरने वालों में कई स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता दस्तगीर नजारी का कहना है कि बम धमाके के बाद घटनास्थल की ओर कई एंबुलेंस रवाना की गईं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक