नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों श्याम मंदिर में अज्ञात चोर ने 25 लाख से भी अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रायगढ़ पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर एवं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पतासाजी में जुटी है। रायगढ़ पुलिस ने श्याम बाबा के चोरी गए आभूषणों की तस्वीरें जारी करते हुए आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।


मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 जुलाई की रात्रि संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुंडल, 4 नग छत्र, गलपटिया तथा नगद राशि लगभग 2 लाख एवं कुल लगभग 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।
रायगढ़ पुलिस ने चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों एवं ज्वेलर्स से अपील की है कि कोई व्यक्ति उक्त चोरी के आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने के लिए संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को दें।
रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आपकी एक सूचना, अपराधियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा सकती है। साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें