दिल्ली। पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहां पुलिस अपने ही असलहों की सुरक्षा करने में असफल रही है। अब मामले के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल, केरल में सीएजी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि केरल पुलिस की 25 रायफलें और बारह हजार से ज्यादा कारतूस गायब हैं, जबकि पुलिस को इस मामले की खबर तक नहीं लगी। अब इस खुलासे के बाद विभाग की नींद खुली है और विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू किया है।
सीएजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि केरल पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन की 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस गायब हैं। इस मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से सवाल पूछते हुए सरकार पर करारे हमले किये हैं। कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस के विधायक पीटी थॉमस ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार का रवैया बेहद शर्मनाक है।