राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शुक्रवार को टॉपर्स के खाते में 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने 94 हजार 234 स्टूडेंट्स को 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए दिए। इस दौरान उन्होंने विभाग से कहा कि आगे से पैसे के बजाय लैपटॉप दिए जाएं।
सीएम ने विभाग से कहा- आगे से लैपटॉप खरीदकर दिए जाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, स्टूडेंट्स के पैसे खर्च हो सकते हैं। विभाग कोशिश करे कि आगे से लैपटॉप खरीदकर दिए जाएं। देश को आगे बढ़ाने के लिए किसान, नेता सब चाहिए। सीएम ने छात्रों से राजनीति में आने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा- आप में से कोई भी प्रधानमंत्री भी बन सकता है। छात्रों को पढ़ने-लिखने के साथ अच्छा बोलने का भी प्रयत्न करना चाहिए।
सीएम बोले- किसी बच्चे ने नहीं कही नेता बनने की बात
सीएम ने कहा, “मैंने बच्चों से बात की। बच्चों ने डॉ. बनने की बात कही, पुलिस बनने की बात कही। पर किसी ने यह नहीं कहा कि हमें नेता बनना है। देश के विकास के लिए, नेता जी सुभाष चंद्र बोस भी चाहिए, किसान भी और जवान भी चाहिए। इतनी बुद्धिमता वाले विद्यार्थियों में किसी एक ने नहीं कहा कि हां मैं चुनाव लड़ूंगा। देश की सेवा करूंगा। मैं पूछना चाहता हूं क्या आपत्ति है इसमें? अभी स्वर्णिम काल चल रहा है। यहां चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री है।”
टॉपर्स छात्रों में प्राइवेट से ज्यादा सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट
कार्यक्रम के दौरान कुछ आंकड़े ऐसे थे जिन्हें देखकर खुद सीएम भी हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि लैपटॉप के लिए राशि लेने वालों में बेटों से अधिक बेटियां हैं। वहीं 52 फीसदी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स इसमें शमोल थे और 48 फीसदी छात्र प्राइवेट स्कूल के थे। इस पर सीएम ने कहा, “एमपी में सरकारी स्कूलों को कम मत आंकना। मोदीजी भी सरकारी स्कूल से निकलकर देश के प्रधानमंत्री बने। पढ़ाई के लिए सरकार लगातार प्रोत्साहन दे रही है।”
डॉक्टरी पढ़ाई के लिए 80 लाख की मदद के लिए सरकार तैयार
सीएम ने आगे बताया कि “पिछले दो साल में सरकार ने 15 हजार 600 स्कूटी दी। डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए सरकार 80-80 लाख की मदद करने को तैयार है। सुदूर अंचल में पांच साल सेवा देने पर 80 लाख वापस भी नहीं लिए जाएंगे। सभी विषयों की पढ़ाई में सहयोग के लिए सरकार तैयार है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें