जयपुर. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में 23 एवं 24 मार्च को आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर के प्रति युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया. फेयर में नौकरी का अवसर खोजने के लिए 25 हजार युवक युवतियां पहुंचे, जिनमें से 5 हजार 715 अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए चयन कर प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑफर लेटर प्रदान किए.
आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल ने बताया कि जॉब फेयर के लिए भरतपुर संभाग एवं समीपवर्ती जिलों के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमाधारक एवं अन्य उच्च डिग्रीधारी 49 हजार 899 युवक-युवतियों ने क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया, जिन्हें समुचित रोजगार अवसर प्रदान करने के लिये अपने दस्तावेज सहित आमंत्रित किया गया.
इन्होंने ऑनलाइन ही अपनी पसंद की कंपनी एवं जॉब के बारे में उल्लेख किया. रोजगार के इच्छुक इन युवक-युवतियों का नौकरी के लिए चयन करने हेतु 70 नामी कंपनियां यहां पहुंची. इन कंपनियों के पास यांत्रिकी, विद्युत, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, विपणन, बैंकिंग, फार्मा, हॉस्पिटेलिटी, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, सेवा एवं अन्य क्षेत्र की रिक्तियां उपलब्ध थी. कंपनी प्रतिनिधियों ने अपनी रिक्तियों के मुताबिक दो दिन तक युवाओं के इंटरव्यू लिए. रजिस्टर्ड युवाओं में से 24 हजार 758 युवक-युवतियां इंटरव्यू देने के लिए जॉब फेयर में उपस्थित हुए, जिनमें से 5 हजार 715 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया गया. जॉब फेयर में सहभागी युवाओं को राज्य सरकार की ओर से फूड पैकेट, वाई फाई की सुविधा एवं समुचित रोजगार सहायता निरूशुल्क उपलब्ध कराई गई.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया था. उन्होंने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं से संवाद किया एवं रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लैटर प्रदान किए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा