मोदीनगर. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव मुरादाबाद के सुबह तीन बजे के आसपास घना कोहरा होने के चलते 25 वाहन आपस मे टकराए गए. पुलिस क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने में लगी हुई है. एक्सप्रेस वे पर जाम जैसी स्थिति बनी बन गई है.

भोजपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव के समीप रात दो बजे गन्ने से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. इसके बाद पीछे से आ रहे एक एक कर कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे के बाद दिल्ली- मेरठ मार्ग पर पांच किलोमीटर तक जाम लग गया. करीब 10 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात ढ सामान्य कराया.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे मंगलवार रात करीब दो बजे गन्ने से भरा एक ट्रक मेरठ की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रक गांव मुरादाबाद के समीप पहुंचा तो डिवाडर से टकराकर पलट गया. घटना के बाद चालक व क्लीनर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गए.

ट्रक पलटने के कारण एक्सप्रेसवे पर गन्ने बिखर गए. इसी बीच पीछे से आ रहा एक ट्राला ट्रक से टकरा गया. इसके बाद रोडवेज बस और दो कार भी भिड़ गई. हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए. कई वाहन आगे और पीछे दोनों ही तरफ से क्षतिग्रस्त हो गए. मेरठ साइड में लगा जाम एक साथ बड़ी संख्या में वाहन टकराने और सड़क पर गन्ने बिखरने के बाद यातायात प्रभावित हो गया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ की तरफ जाने वाली साइड में लगभग पांच किमी लंबा जाम लग गया. बुधवार सुबह वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की स्थिति और बढ़ गई. वाहनों की कतार मुरादाबाद गांव से लेकर भोजपुर टोल प्लाजा तक पहुंच गई. लगभग 12 बजे तक एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी रही.