दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली की नई शराब नीति (नई लिकर पॉलिसी) की ड्राफ्ट पॉलिसी आने वाली है लेकिन वो दिवाली के बाद आएगा. बताया जा रहा है अगले एक महीने में दिल्ली की शराब नीति आ सकती है. नई शराब नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है. दिल्ली शराब नीति को लेकर हुई बैठक में बीयर पीने की उम्र कम करने को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस पर कोई सहमति नहीं बन सकी. इस बैठक में शराब के प्रीमियम ब्रांड दिल्ली के सभी स्टोर्स पर मिलेंगे, जिनके दाम एनसीआर के बराबर रखे जाने पर भी विचार हुआ. दिल्ली में अभी जो शराब नीति है उसके तहत शराब की दुकानों पर प्रीमियम ब्रांड नहीं मिलते थे, जिससे सरकार को राजस्व का घाटा होता है लेकिन सरकार विचार कर रही है की प्रीमियम ब्रांड अब हर स्टोर पर मिले.

नई पॉलिसी में शराब के दामों को कैसे किया तय

प्रीमियम नेशनल और इंटरनेशन शराब ब्रांडों की उपलब्धता को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर विचार किया है. इनमें से कई ब्रांड जो अभी दिल्ली में या तो उपलब्ध नहीं हैं या उनकी सप्लाई कम है. इसके चलते दिल्ली के लोग इन्हें लेने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों का रुख करते हैं. बताया जा रहा है कि नई शराब नीति दिल्लीवालों की इस दिक्कत को दूर करेगी और सीमा पार से होने वाली खरीदारी से होने वाले राजस्व के नुकसान को भी रोकेगी. एक अधिकारी ने कहा कि नए ढांचे को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि पड़ोसी क्षेत्रों के साथ कीमतों में असमानता के कारण दिल्ली को राजस्व का नुकसान न हो.

पिछली पॉलिसी विवादों में

गौरतलब है कि 2021 में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते कुछ ही महीनों बाद इसे वापस लेना पड़ा. इस विवाद में कई वरिष्ठ आप नेताओं, जिनमें केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल थे, की गिरफ्तारी हुई थी. इसे विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार का एक बड़ा कारण माना जाता है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले ही साफ कर चुकी हैं कि नई नीति में सामाजिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसका खाका इस तरह तैयार किया जाएगा कि समाज के कमजोर वर्गों पर इसका नकारात्मक असर न पड़े. सूत्रों के मुताबिक, जब समिति ड्राफ्ट सौंपेगी तो दिल्ली कैबिनेट उसकी समीक्षा कर अंतिम रूप देगी. इसके बाद पॉलिसी को लागू करने का ऐलान किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस नई शराब नीति के सभी बिंदुओं की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m