पटना। जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में बिंदौल सोन नदी के किनारे शौच के लिए गई एक विधवा महिला की डूबने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान बिंदौल गांव निवासी 25 वर्षीय गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय गोताखोर ने काफी खोज बिन के बाद महिला का शव बिहार निकाला।
सड़क हादसे में हुई थी पति की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुड़िया कुमार की शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व यूपी में हुई थी। तीन साल पूर्व सड़क हादसे में गुड़िया के पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही वह अपने मायके रह रही थी। आज बुधवार को वो अचानक घर से सोन नदी के किनारे शौच के लिए गई थी। काफी देर होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटी तो, महिला के परिजन ने खोज बीन शुरू किया। इस बीच गांव के लोगों ने बताया कि गुड़िया सोन नदी के किनारे गई थी, जिसके बाद सभी लोग नदी के किनारे गए और देखा कि वहां पर उसका चप्पल पड़ा हुआ था, जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि वह डूब गई है।
लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर के सहायता से काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना पर दानापुर डीएसपी 2 का बयान
घटना को लेकर दानापुर डीएसपी 2 संजय कुमार ने बताया कि, बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि बिंदौल सोन नदी के किनारे शौच के लिए गई गुड़िया नामक महिला की डूबने से मौत हो गई है, जिसके बाद पुलिस की टीम और स्थानीय गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। जहां शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल इस संबंध में महिला के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित शिकायत की गई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Watch Video: एक तरफ बेटी की डोली तो दूसरी तरफ बाप की उठी अर्थी, विदाई के बाद पिता की हार्ट अटैक से मौत
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें