Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार पड़ गए. मेले में बंटी खीर खाने के बाद सभी फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए. करीब 50 लाेगों को सुबह से हो रही दस्त, मतली और बुखार की शिकायत होने लगी. अब तक 255 लोगों के बीमार (Sick) होने की जानकारी सामने आई है. वहीं 50 लोगों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया और सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शिवनकवाड़ी गांव में एक मेले का आयोजन किया गया था. मेले में दूध से बनी मिठाई ‘खीर’ को ‘प्रसाद’ के रूप में बांटा गया था. प्रसाद खाने के बाद सभी लोगों को बुधवार सुबह से ही दस्त, मतली और बुखार की शिकायत होने लगी.

झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के साेशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी! गाइडलाइन जारी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

मामले को लेकर कुरुंदवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शिरोल के अस्पताल में लगभग 50 लोगों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. एक अधिकारी ने दावा करते हुए बताया कि, अधिकांश बीमार लोगों ने मेले में ‘खीर’ खाई थी. हालांकि वहां खाने-पीने के स्टॉल भी थे. फिलहाल अस्पताल में 50 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है.

चोरों ने ATM को तार से बांधा, बोलेरो से खींचकर उखाड़ा और फिर…? CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. जांच के लिए मेले से खाद्य पदार्थों के नमूने फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. प्रसाद में विषाक्तता थी या नहीं, इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. वहीं, इस धटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m