Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में एक श्राद्ध भोज के दौरान दही-चूड़ा खाने से सैकड़ों ग्रामीण बीमार हो गए. इस घटना के बाद 250 से अधिक लोग उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से जूझने लगे. बीमार हुए ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पेट में हुआ दर्द 

घटना 14 मार्च को हुई जब देवरिया गांव में एक व्यक्ति के श्राद्ध कर्म के अवसर पर भोज का आयोजन किया गया था. भोज में 800 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था. भोज में दही-चूड़ा खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि भोज खाने के बाद हम सभी को पेट में दर्द हुआ और धीरे-धीरे तबीयत और बिगड़ी. इसके बाद हमें डॉक्टर से संपर्क करना पड़ा. डॉक्टर ने बताया कि हमें डिहाइड्रेशन हो गया है.

‘तबीयत खराब हो गई’

गांव के अन्य लोगों ने भी इस समस्या के बारे में जानकारी दी, जिससे यह पता चला कि और भी कई लोग बीमार हुए थे. इसके बाद एक जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि भोज में प्रयोग की गई दही में गड़बड़ी थी और वह केमिकल युक्त थी. वहीं, एक और ग्रामीण ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दही में बहुत गड़बड़ी थी, जिससे सभी की तबीयत खराब हो गई. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेटे ने अपने ही माता-पिता को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, डबल मर्डर से मचा हड़कंप