चित्रकूट. नवोदय विद्यालय में 250 बच्चों ने खुद को छात्रावास के कमरों में बंद कर लिया है. ये बच्चे खाना पानी बिजली, साफ-साफाई समेत तमाम व्यवस्थाओं को लेकर नाराज हैं. जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, एसडीएम मौके पर पहुंचे. लेकिन बच्चे डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे. कुछ देर बार एडीएम ने छात्रावास पहुंचकर बच्चों को समझाया. तब सभी माने.
ये मालमा मानिकपुर नवोदय विद्यालय का है. यहां कुल 450 बच्चे पंजीकृत हैं. गुरुवार सुबह 7 बजे स्कूल के करीब 250 छात्रों ने खुद को छात्रावास के कमरों में बंद करके रखा था. छात्रों ने वीडियो जारी कर अपनी समस्या के बारे में बताया. छात्रों की शिकायत है कि मेस में खाने की क्वॉलिटी बेहद खराब है. रोटियां कच्ची रहती है. कभी खाने में बाल निकल जाता है. इसके साथ ही अन्य समस्याओं के बारे में भी छात्रों ने शिकायत की. काफी मान-मनौव्वल के बाद छात्रों ने एडीएम की बात मानीं. एडीएम ने बच्चों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जनता के बीच शिक्षा अब भी सबसे बड़ा मुद्दा : योगी सरकार के अभियान को गंभीरता से ले रही जनता, विभिन्न क्षेत्रों के लिए 2 लाख लोगों शासन को भेजा सुझाव
बता दें कि इसके पहले भी बीते 21 जुलाई को लखीमपुर खीरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 150 छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर लिया था. इस घटना से जिला प्रशासन में खलबली मच गई थी. मामले की जानकारी लगते ही मीडिया मौके पर पहुंची तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया था. जिससे हालात और बिगड़ गए. अंदर मौजूद छात्रों में गहरा आक्रोश था. कुछ छात्र फांसी लगाने की धमकी दे रहे थे. छात्रों का कहना था कि यदि एक घंटे में डीएम मौके पर नहीं पहुंचे तो परिणाम गंभीर होंगे. छात्रों ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक