पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। ओड़िसा के रास्ते छत्तीसगढ़ में धान खपाने की तैयारी में लगे बिचौलिये को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिचोलियों के अवैध तरीके से धान बेचने की तरकीब की पुलिस ने पोल खोल दी है। पुलिस ने 12 घण्टें में ओड़िसा के सीमा से धान पार करते 6 वाहनों से 251 पैकेट धान को जब्त किया है. ज्यादातर किसानों का धान खत्म होते ही, अब बचे रकबे में ओड़िसा का धान खपाने बिचोलिये सक्रिय हो गए है.

एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चलाये जा रहे मुहिम के तहत स्पेशल टीम ने नुआपाड़ा जिले के सीमा पर रविवार शाम सिनापाली के तीन बाइकर्स को 8 बोरी धान के साथ पकड़ा है। इसी जिला के सीमा पर आधी रात को पट्टी पारा मार्ग पर झरगांव के जगन्नाथ नागेश को अपने ट्रेक्टर से 100 पैकेट धान लाते पकड़ा गया.

देवभोग पुलिस व स्पेशल टीम ने सुबह 5 बजे कालाहांडी जिला के खुटगांव सीमा पर रोशन तांडी के लिए पिकअप में भरकर आ रहे 22 पैकेट धान को वाहन समेत जब्त किया। नवरंगपुर सीमा पर मोर्चा सम्भाले अमलीपदर पुलिस ने भी रविवार की रात नई ट्रेक्टर में भरे 121 बोरी धान को जब्त किया है.

थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि दाबरिभांठा रोड में चंचल किराना के पास संदिग्ध अवस्था मे नई सोल्ड ट्रेक्टर खड़ी थी,जिसको  किसान गोवर्धन के पट्टे पर खपाने की तैयारी थी. जिसको पूछताछ के बाद जब्त किया गया है.

एसपी भोजराम पटेल ने लल्लूराम से चर्चा करते हुए कहा कि रविवार को हुई कार्रवाई यह बताने के लिए काफी है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है। टीम एलर्ट होकर काम कर रही है। धान की तस्करी करने वाले सम्भावित लोगों की सूची तैयार है, उन पर पुलिस की निगरानी भी है। तस्कर व बिचौलियों की अब कोई चालाकी काम नहीं आएगी। वहीं कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।