शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 25वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि जनसामान्य को वन्य जीवों के आचार-व्यवहार से परिचित कराने और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। सर्पदंश से लोगों को बचाने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर सांप पकड़ने वालों के संबंध में जानकारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा होमगार्ड के जवानों को भी सांप पकड़ने का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
एमपी राज्य वन प्राणी बोर्ट की बैठक में वन मंत्री नागर सिंह चौहान, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया सहित वन विभाग के प्रमुख अधिकारी और राज्य वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीता पुनर्वास परियोजना के तहत चीतों की संख्या बढ़ने पर बधाई दी।
इसके अलावा नरसिंहगढ़ अभयारण्य, पन्ना टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा-मेलघाट टाइगर रिजर्व, वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, बगदरा अभयारण्य, संजय टाइगर रिजर्व, सोन घड़िया अभयारण्य, कान्हा टाइगर रिजर्व, गांधी सागर अभयारण्य के क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए वन्य प्राणी संबंधित अनुमतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अफसरों ने बताया कि प्रदेश में गिद्धों की संख्या में वृद्धि हुई। इस वर्ष के प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन आंकलन अनुसार गिद्धों की संख्या 10 हजार 845 हो गई है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट में चीतों कुल संख्या 26 हो गई है। जिनमें 13 व्यस्क तथा 13 शावक हैं। गांधी सागर अभयारण्य चीता पुर्नस्थापन के लिए तैयार है। सतपुड़ा से 50 गौर बांधवगढ़ ले जाने की योजना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक