रायपुर. इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन 26 फरवरी यानि सोमवार को रायपुर पहुंच रहे हैं. केविन का ये दौरा बेहद खास है. दरअसल वो बेहद खास मिशन पर रायपुर आ रहे हैं.

केविन पीटरसन क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. केविन अनाथ जानवरों को बचाने और उनके रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम्स से जुड़े हुए हैं. उनका सरोई SAROI (सेव अवर राइनोस) प्रोग्राम पूरी दुनिया में जानवरों के संरक्षण के लिए बेहद लोकप्रिय है. वे अपने इस प्रोग्राम के जरिए न सिर्फ अफ्रीका के राइनोज को बचाने औऱ संरक्षण का काम कर रहे हैं बल्कि दुनियाभर के अनाथ जानवरों को गोद लेने की मुहिम भी चला रहे हैं.

खास बात ये है केविन को सोशल मीडिया के जरिए जंगल सफारी में एक अनाथ तेंदुए के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद केविन ने उस अनाथ तेंदुए को गोद लेने का फैसला लिया. जिसके लिए ही केविन 26 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं.

केविन 26 को प्लेन से सुबह रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वो जंगल सफारी का रुख करेंगे. जहां वो अनाथ तेंदुए को देखेंगे औऱ उसे गोद लेने की औपचारिकता पूरी करेंगे. इसके बाद केविन मीडिया को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक केविन पीटरसन का सीएम रमन सिंह से भी मिलने का कार्यक्रम है. अगर सीएम आफिस से मीटिंग तय हो जाती है तो केविन सीएम से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे.