26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) ने दिल्ली की विशेष अदालत से अनुरोध किया है कि उसके मामले में ऐसा कोई वकील न हो जो उसके माध्यम से नाम और प्रसिद्धि प्राप्त करने का प्रयास करे. गुरुवार रात लगभग 10 बजे राणा की औपचारिक गिरफ्तारी के बाद उन्हें एनआईए द्वारा पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया. जांच एजेंसी ने 20 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने 18 दिन की कस्टडी को मंजूरी दी. इस अवधि के दौरान राणा से NIA मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी.
विशेष NIA जज चंदर जीत सिंह ने अपने निर्णय में उल्लेख किया, “आरोपी ने यह अनुरोध किया है कि उसके मामले में ऐसा कोई वकील न हो जो नाम और प्रसिद्धि प्राप्त करने की इच्छा रखता हो. हालांकि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत कानूनी सेवा वकील नियुक्त किए गए हैं, फिर भी आरोपी की इस मांग को मान्यता दी जाती है.”
पुलिस थाने के पास SI के पेट में घोंपा चाकू, ताबड़तोड़ हमला कर फरार हुआ हमलावर
अदालत ने आदेश दिया है कि विधिक सेवा के वकील किसी भी प्रकार के मीडिया, चाहे वह प्रिंट, डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक हो, से बातचीत नहीं करेंगे. इसके साथ ही, यदि वकीलों की जानकारी मीडिया को पहले से ज्ञात नहीं है, तो उसे साझा करने की अनुमति भी नहीं होगी.
NIA के एक प्रवक्ता ने सुबह 2:10 बजे बताया कि राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया. उसे एनआईए मुख्यालय में 18 दिन की हिरासत में रखा जाएगा, जहां एजेंसी 2008 के भयानक आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में गहन पूछताछ करेगी. इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे.
अदालत के निर्देश में यह उल्लेख किया गया कि राणा को अपने वकील को निर्देश देने के लिए सॉफ्ट-टिप पेन और कागज प्रदान किया जाएगा, ताकि वह स्वयं को हानि न पहुंचा सके और कानूनी प्रक्रिया में सुविधा बनी रहे.
तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय में एक अत्यधिक सुरक्षित सेल में “सुसाइड वॉच” पर रखा गया है. एक विशेष अदालत द्वारा एनआईए को राणा की 18 दिनों की हिरासत दिए जाने के बाद उसे गुरुवार शाम अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया.
एनआईए ने शुक्रवार को राणा से पूछताछ की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य 26/11 हमलों की गहरी साजिश का पर्दाफाश करना है. जांच एजेंसी की जांच का केंद्र राणा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंधों और भारत में सक्रिय स्लीपर सेल नेटवर्क पर होगा, विशेष रूप से उन स्लीपर सेल्स पर जो उसके सहयोगी डेविड कोलमैन हेडली, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है, से जुड़े हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक